अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । पेट्रोल डीजल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे युवक कांग्रेस के नेतृत्व में थांदला विधानसभा युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधीगिरी तरीके से केन्द्र एवं राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय पेट्रोल पंप पर गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी तरीके से विरोध किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा युकां अध्यक्ष राजेश डामोर ने कहा कि केन्द्र सरकार की ग़लत, एवं जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में भारी वृद्धि होने के कारण आमजन का जीवन-यापन मुश्किल हो गया है, रोजमर्रा की बढ़ती कीमतों के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है।आज आम आदमी केन्द्र व राज्य सरकार की ग़लत नीतियों के कारण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। मंहगाई पर मामूली वृद्धि होने के कारण कांग्रेस को हमेशा कोसने वाले आज सत्ता के नशे में खामोश बैठे हैं उनकी जुबान पर ताला लग गया है। कार्यक्रम को विधायक वीरसिंह भूरिया ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत पार्षद आनंद चौहान, कमालुद्दीन शेख, सुधीर भाबोर, मोईनुद्दीन खान, हरिश पंचाल, सरपंच दीपक बिलवाल, चतरू खोखर, शंकर डामोर, जयसिंह वसुनिया, मसूल भूरिया, रूसमाल मैंड़ा, कमलेश सोनी, चैनसिंह मुणिया, जितेंद्र सोनाथी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment