Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Matki burst event organized under the leadership of Youth Congress Committee.

अलीराजपुर । युवक कांग्रेस ने मध्यप्रदेस युवक कांग्रेस के निर्देश पर अनूठा पर्दशन किया जिसके तहत युवक कांग्रेस ने मटकी फोड़ प्रतियोगता आयोजन कर आम जनता बढ़े हुए पेट्रोल के दाम को थोड़ा राहत देनेे का प्रतियोगिता का आयोजन किया जो मटकी फोड़ेगा उसको एक लीटर पेट्रोल युवक कांग्रेस की तरफ से मुफ्त दिया जायेगा।


इस आयोजन में कई ग्रामीण शहरी लोगो ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया जो भी मटकी फोड़ उसको युवक कांग्रेस ने मुफ्त में 1 लीटर पेट्रोल दिया जब से मोदी सरकार आई लगातार सभी चीज़ों के दाम बढ़ते जा रहे है।

आज पेट्रोल के दाम आसमान पे पहुँच गए है पूरे प्रदेश में 100 रुपये के ऊपर हो गये है।

एक कहावत सिद्ध हो गई है अकड़ बकड बम्बे बोल 80,90,पूरे 100 की कहावत सिद्ध हो गई है इस मोदी सरकार ने आम जनता का जीना दुस्वार कर दिया आज ये कर्यकार्यम आयोजन कर जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की गई। जिसमे युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शकंर सिंह बामनिया, सोनू वर्मा, तरुण मण्डलोई, चातर सिंग भाई(झेत्रा( युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश भिंडे , महेश बामनिया ,सबा बामनिया,इरफान मंसूरी, कैलाश प्रजापति,बबलू पटेल प्रकाश चौहान, शुभला चौहान ,अंकित चांदपुर आशीष डावर ,बेस्ता बामनिया आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post