Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Tribal student organization gave a memorandum to the Devi Ahilya University Vice Chancellor, Dhar PG College Principal Dr. HS Phulware, to extend the exam date.

धार । कक्षाओं के बीए बीएससी बी कॉम सेकंड ईयर वालों के पास फर्स्ट ईयर की रसीद मांगी जा रही है और थर्ड ईयर वालों के पास फर्स्ट से लगाकर सेकंड ईयर से लास्ट तक की मांग की जा रही है उससे अधिक विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कॉलेज में अधिक विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण विद्यार्थियों को लाइन में लगा कर खड़े रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अप्रूवल में विद्यार्थियों को परेशानी आ रही हैं लाइन में काफी समय मैं लगना पड़ता है विद्यार्थियों को कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस फुलवरे के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करवाया जाएगा और छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आदिवासी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष महेश डामोर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश बघेल जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया विजय बामनिया राजू जमरा करण सिंह सिंगारे अर्जुन सिसोदिया विकास जमरा विजय सिसोदिया सुनील निगवाल मुकेश जमरा प्रकाश बघेल राजेंद्र अनारे लाला चौहान अनिल पगी रमेश भाबर और अन्य आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post