अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट
कुदंनपुर । मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राम दौतड वडली फलिया मे स्वयं साहयता समूह के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ।कार्यक्रम मे पधारे कुदंनपुर बैंक से श्री मदन वागुलजी एवं झाबुआ क्षेत्रीय कार्यालय से पधारी श्रीमती हेमागिनीजी त्रिवेदी ने स्वयं साहयता समूह चलाने वाली महिलाओं को जिम्मेदार बनो होशियार बनो जागरुक बनो के नारो के साथ साथ फर्जी लोन देने वालो लोगों से सावधान रहने को कहा आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता एवं वर्तमान समय मे हो रही वित्तीय धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को अजीविका मिशन से जुडने और आत्मनिर्भर बनने हेतु प्ररेरित कियाा। लोन देने के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह सक्रिय है और इनके जाल मे फसकर कई लोग ठगी का शिकार हो रहे है। सरकारी बैंको से जुड़कर आप लोन लेकर समय पर रुपयों का भुगतान कर अपना रिकॉर्ड खराब नही होने दे । हाथ ठेला जैसे छोटे छोटे व्यवसायों के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंको के द्वारा 10 हजार का लोन दिया जा रहा है । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों से सरकारी बैंकों से जुडने के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा प्ररेरित किया गया।
Post a Comment