अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । अलीराजपुर मे रोटरी क्लब का हुआ गठन जिसे लेकर विगत दिनो स्थानीय सहयोग गार्डन मे बैठक आयोजित की गई। जिसमे रोटरी क्लब ऑफ अलीराजपुर के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई थी। इस पर सभी उपस्थित लोगो ने एक मत से अलीराजपुर मे रोटरी क्लब का गठन कर सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए बात जौर दिया, इस बात को लेकर रोटरी गवर्नर गजेंद्र नारंग 3040 ने अपने जन्मदिन पर अलीराजपुर मे रोटरी क्लब 3040 कि घोषणा की। जिसमे अलीराजपुर के युवा समाजसेवी सोनू वर्मा को रोटरी क्लब ऑफ 3040 का अध्यक्ष एवं सचिव पद पर वर्षा परिहार को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि जल्दी ही पुरी कार्यकारिणी का गठन कर रोटरी क्लब नित्य समाजसेवा का काम करेगी।
इस नियुक्ति की घोषणा पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यो मे
वरिष्ट सदस्य अरविंद गेहलोद, हेमन्त सिसोदिया, जयश्री गेहलोद, प्रीति डावर, शफाकत हुसैन दाउदी, डॉक्टर सचिन पाटीदार, राजेन्द्र सिंह गुड्डू, बीरज परमार, विमल राठौड़, श्याम सैंडी राठौर, चीतल पवार,एसडीओ हरेसिंह भावेल, अनूप सोमानी, मनोज राठौड़, नवीन सिंह, मंसूर भाई मर्चेंट, शोहेल क़ुरैशी, ब्रजेश खण्डेलवाल,अजहर चंदेरी आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी।
हार्दिक बधाई नवगठित आलीराजपुर रोटरी क्लब के साथियों को।
ReplyDeletePost a Comment