अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट
रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन 26 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन 26 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09009 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन 26 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक, मुम्बई सेंट्रल से सोमबार, शुक्रबार को 23:00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07:00/07:05) होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 15:55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09010 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 27 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक, नई दिल्ली से मंगलबार, शनिबार को 22:10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07:00/07:05), होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 15:35 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सुरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक प्रथम एसी , तीन सेकंड एसी, दस थर्ड एसी, श्रेणी के कोच रहेंगे।
Post a Comment