अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीनगर इंदौर के मध्य प्रति दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 मार्च 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीनगर इंदौर के मध्य प्रति दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 01 मार्च , 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09310 इंदौर गांधीनगर इंदौर स्पेशल ट्रेन, 01 मार्च 2021 से अगले आदेश तक, इंदौर से प्रतिदिन 23:00बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (23:26/23:28), उज्जैन(00:15/00:20), नागदा (01:14/01:16), खाचरोद (01:27/01:29) रतलाम (02:05/02:15), मेघनगर (03:18/03:20), दाहोद (03:44/03:46) एवं गोधरा (05:15/05:17), होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 09:45 बजे गांधीनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09309 इंदौर गांधीनगर इंदौर , 02 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक, गांधीनगर से प्रति दिन को 18:15 बजे चलकर रतलाम मंडल के गोधरा (22:33/22:35), दाहोद (23:25/23:27), मेघनगर (23:52/2354), रतलाम (01:35/01:40), खाचरोद (02:07/02:09), नागदा (02:45/02:50), उज्जैन(03:50/03:55), देवास(04:33/04:35), होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 05:55 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरोद, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, छायापुरी, आनंद ज., नाडियाड, मह्म्द्खेदा, अहमदाबाद, सबरमती, चंद्लोदिय एवं गांधीनगर, स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Post a Comment