Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट

The death anniversary of Pandit Deendayal was celebrated as the dedication day.

कुदंनपुर । भाजपा मंडल कुन्दनपुर मे 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुन्यतिथि के अवसर पर समर्पण निधि दिवस के रूप मे मनाई गई। बैठक मे पार्टी के सक्रिय सदस्यो और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सुचना देकर बुलवाया गया बैठक का आयोजन जिला संगठन के मार्गदर्शन में शीतल माता मंदिर पर रखी गयी जिसमें जिले से बैठक के मंडल प्रभारी श्री राजेन्द्रजी उपाध्याय एवं मुख्य वक्ता आदरणीय ओपी रायजी वरिष्ठ नेता आदरणीय भूपेंद्रजी सिंगोड सेक्टर प्रभारी सुभाषचंद्रजी जैन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर फुलहार चढ़ा कर श्रध्दांजलि अर्पित कर भारत माता की ,वंदे मातरम, पंडित दिनदयालजी अमर रहे के जयकारें लगवाकर बैठक की शुरुआत कि अतिथियों द्वारा बैठक को संबोधित करते हुवे पंडित दिनदयालजी के जीवन पर विस्तार से बताया गया एवं पंडित दिनदयालजी के द्वारा पंक्ति मे खडे हर उस आखरी व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचे ऐसी समाज कि चिंता करने वाले ऐसे देश हित मे काम करने वाले के आदर्शों पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी एक लोती कार्यकर्ताओं की पार्टि है । बैठक मे भाजपा मंडल अध्यक्ष भारतसिंह मेड़ा मंडल महामंत्री जितेंद्रजी पंचाल मानसिंहजी गोहील संरपच नरू मछार, सुरसिहजी हटीला, भजन हटीला मदन हटीला सबु भुरिया हिंदू अनिलजी राठौड़ हिमा भगत गौरव नायक आदि कार्यकर्ताओं ने आजीवन साहयोग निधि दी । बैठक मे जिले से आए अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष भारतसिंह मेडा ने किया संचालन मानसिहजी गोहिल ने किया आभार व्यक्त जितेंद्र जी पंचाल ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post