मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । देश के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुणयतिथि अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा स्थानीय आजाद चौक शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर 2 मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प दिवस के रूप में मनाई व जब तक सूरज चांद रहेगा आजा द तेरा नाम रहेगा चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारों से आजाद चौक गूंज मान रहा इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आई टी सेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन पार्षद अविनाश डोडिया र रशीद कुरेशी गोपाल शर्मा कीलू भूरिया दिनेश सिंगा ड मोहित आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे।
Post a Comment