Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेडीया की रिपोर्ट

रंभापुर ।  रंभापुर में बड़े श्री राम मंदिर परिसर में दिनांक 25 फरवरी 2021 से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत हुई । कविन उपाध्याय की पुण्य स्मरण में आयोजित उक्त कथा का श्रवण देवास के बाल मनीषी पंडित आदित्यअनंत नारायण जोशी करवा रहे है ,पुष्पा उपाध्याय ,भावना उपाध्याय कथा की संयोजिका है तो पोथी जजमान दिलीप झाड़ दाम्पत्य है पहले दिन पूजन अर्चन कर पण्डित जोशी ने भागवत जी की महत्ता प्रतिपादित करते हुए कहा कि भवसागर को पार भागवत कथा ही करा सकती है ,कथा श्रवण से भी अध्यात्म आनन्द की प्राप्ति होती है। ज्ञान की प्राप्ति व मन की शुद्धि भी भागवत कथा के श्रवण से होती है " ऐसी मोरी गुरुमहाराज रंग दो चुनरिया " कर्म व्यक्ति को महान बनाता है गुरु की महिमा अनंत है गुरुसे ही गोविंद की प्राप्ति होती है। भगवान भोले होते है भक्त से कुछ नही लेते अपितु आशीर्वाद ही देते है एवं संगीतमय कथा में " सीतराम मेरे भोजन का भोग लगाओ " भजन में महिला गण झूम उठी एवं कथा के चौथे दिन आज पत्रकार संघ रंभापुर ने व्यास पीठ पर जाकर पंडित आदित्यअनंत नारायण जोशी का साल श्रीफल एव पुष्प हार से स्वागत किया एव पत्रकार संघ ने पुभु से ऐसी कामना की है कि बाल्यकाल की अवस्था मे ऐसा कथा का श्रवण करवा रहे है तो आगे चलकर यह प्रकांड पण्डित बनेंगे एव इनके उज्ववल भविष्य की कामना की है इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के श्रद्धालु, माता बहनेे, पुरुष वर्ग एवं पत्रकार संघ के सदस्य पंकज रांका, भूपेंद्र बरामण्डलिया, अभय जैन, निसार पठान, ब्रजेश हाड़ा एव कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष धमावत ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post