Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Rotary Club Alirajpur celebrated 116th anniversary.

अलीराजपुर ।  रोटरी अंतरराष्ट्रीय के जनक  पॉल हेरिस के द्वारा मानव सेवा हेतु दिनांक 23 फरवरी 1905 में रोटरी क्लब संगठन की स्थापना सिकांगो (अमेरिका) में की गई थी। आज पूरे विश्व के 200+ देशो में यह संगठन सेवा के क्षेत्रों क्लबो के माध्यम से निरंतर कार्य कर रहा है। उसी कढी मे रोटरी क्लब ऑफ अलीराजपुर के रोटरियन ने हर्षोल्लास के साथ आज तालाब फलिया वार्ड क्र•१८ मे नन्है-मुन्नै बच्चों के साथ उनके बीच जाकर ,केक काटकर "रोटरी-क्लब की -११६-वी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर आलीराजपुर रोटरियनसं ने बच्चों को स्वलपहार,फ्रूटस् वितरण कर खुशी हासिल की। इस अवसर पर उपस्थित आलीराजपुर अध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिव श्रीमती वर्षा परिहार, वरिष्ठ सदस्य अरविंद गेहलोत, श्रीमती जयश्री गेहलोत, डाक्टर सचिन पाटीदार, श्रीमती प्रीतिबाला डावर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।


इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सोनू वर्मा ने सभी रोटरियन  साथियों का आभार  ज्ञापित करते हुए कहां की हमे आज इस संगठन से जुड़ के कार्य करने का मौका मिल रहा है जिससे आत्मिक सुकून मिल रहा है। टीम के सभी मेम्बर हमेशा सेवा भाव के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उत्सुक रहते है। हम सभी मेम्बरों  के मेहनत से रोटरी क्लब अलीराजपुर के माध्यम से समाज सेवा करने का कोई मौका नही छोडैगै । आज इस समाज सेवा संगठन की 116 वी वर्षगाँठ हम मना रहे है। हम सभी रोटेरियंस को बहुत ही ख़ुशी के साथ साथ गर्व महसूस होता  है  की हम सब एकता के सूत्र में बंध के एक परिवार की तरह समाज सेवा करने का जज्बे रखते है।



Post a Comment

Previous Post Next Post