अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने के संकल्प के साथ ही रोटरी क्लब अपना एवं नगर परिषद मेघनगर ने स्वच्छ और खूबसूरत मेघनगर शहर बनाने के लिए एक विजन के साथ मुहिम चलाई जा रही है।घरों की गंदगी सड़कों पर नजर ना आए इसके लिए नगर के सामाजिक जनसहयोग से रोटरी क्लब अपना द्वारा डस्टबिन एकत्रीकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है क्षेत्र के प्रत्येक घर में गीले व सूखे कचरे के लिए दो-दो निशुल्क डस्टबिन दिए जाएंगेे व दुकान पर सिंग्गल डस्टबिन वितरण होंगे। जिसमें लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालकर रोजाना नगर के स्वच्छता वाहन में डालना होगा।
वार्ड क्रमांक 11 आदर्श वार्ड से होगी मुक्त डस्टबिन बांटने की शुरुआत
रोटरी क्लब अपना मेघनगर डस्टबिन एकत्रीकरण अभियान में डस्टबिन एकत्रित होना शुरू हो गए हैं जिसमें सर्वप्रथम नगर के समाजसेवी विनोद बाफना एवं ब्लॉक ऑफिस चौराहे से समाजसेवी ऋषि राका ने प्रथम आहुति देते हुए रोटरी क्लब डस्टबिन एकत्रीकरण अभियान में देने की घोषणा की। शहर के प्रशासक एल एन गर्ग का कहना है कि रोटरी क्लब की डस्टबिन एकत्रीकरण अभियान सभी जुड़े यह एक अच्छी पहल रोटरी क्लब अपना द्वरा की जा रही है।श्री गर्ग ने अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है, इसमें सूखा कूड़ा और गीले कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर निगम की गाड़ी में डालें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। उक्त जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव पंकज राका एवं राजेश भंडारी द्वारा दी गई।
Post a Comment