Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Road construction from Bankia to Beedpada was not completed even in 3 years, Nirmala Bhuria did Bhoomipujan as a Petlavad MLA.

झकनावदा । जी हां हम बात कर रहे हैं झाबुआ जिले को धार जिले से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जो कि झकनावदा से राजगढ़ जाने वाला बांकिया से बिडपाडा तक बन रहे लोक निर्माण विभाग के मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुए 3 वर्ष बीत गए हैं रोड का कार्य अधूरा पड़ा है वही 2 किलो मीटर मैं नुकूली गिट्टी बिछी हुई है यह सड़क ग्रामीणों को दर्शनार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है क्योंकि इस सड़क से श्रृंगेश्वर धाम, जैन तीर्थ केसरियानाथ जी झकनावदा व विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के दर्शनार्थी का आवागमन रहता है कई मर्तबा दर्शनार्थी पैदल यात्रा भी इसी मार्ग से करते हैं इस मार्ग से यात्रा करने पर राजगढ़ व झकनावदा की दूरी में 7 से 8 किलोमीटर कम होती है अन्य मार्ग की अपेक्षा जिस वजह से भारी मात्रा में दर्शनार्थी इसी मार्ग से यात्रा करते हैं पर उक्त मार्ग पर नुकीली गिट्टी बिछाई होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार इस रोड पर रात्रि में रोड न बनने के कारण रात्रि में चोरों द्वारा भी वारदात को अंजाम दिया जाता है अभी कुछ दिन पहले ही झकनावदा से एक युवक बाइक से राजगढ़ जा रहा था कि उसके साथ बिडपाड़ा फाटे पर रोक कर बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई।



क्या कहना पेटलावद पूर्व विधायक निर्मला भूरिया का

अधूरे बड़े निर्माण कार्य की जानकारी मिली है कि कार्य पूर्ण नहीं हुआ है संबंधित विभाग से चर्चा करूंगी

वर्तमान पेटलावद विधायक वॉलसिंह मेड़ा का क्या कहना है

पूर्व विधायक व प्रदेश का मुखिया घोषणा वीर है क्षेत्र की जनता से वाहवाही हेतु भूमि पूजन करते रहते हैं।

सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा इनका क्या कहना है

बांकिया से लगाकर बीडफाटे तक बन रहे लोक निर्माण विभाग के अधुरे पडे रोड को लेकर मेरे द्वारा सांसद महोदय को अवगत करवाया गया है सांसद महोदय ने मुझे आश्वस्त किया है कि विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा हुई है रोड का कार्य अति शीघ्र ही चालू किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post