Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Pas-e-parda was released

बुरहानपुर । फ़ाज़ली उर्दू लिटरेरी एवं वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर और सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुरहानपुर के लघुकथा कार, शायर एवं शिक्षक के संग्रह " पसे पर्दा " का विमोचन कार्यक्रम आज 21 फरवरी रविवार को दिन में 11 बजे विमोचन सेवा सदन  कॉलेज के प्रज्ञा  कॉन्फ्रेंस हॉल में वरिष्ठ अधिवक्ता सिराज अहमद अंसारी की अध्यक्षता में और सेवा सदन शिक्षा समिति की अध्यक्ष तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मुख्य अतिथि में समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षाविद इक़बाल अहमद खान के शुभ हाथों से विमोचन संपन्न हुआ। विमोचन कार्यक्रम में सेवा सदन शिक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य हंसमुख ज़री वाला, सेवा सदन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कपाड़िया, सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर उस्मान अंसारी, शायर उस्ताद लतीफ शाहिद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा सदन शिक्षा समिति की अध्यक्षा मोहतरमा तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा की उर्दू अफसाने पर बुरहानपुर में बहुत कम काम हुआ है, लेकिन वह बहुत अहम है। अगर इसी तरह अफसाने पर ध्यान दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे बुरहानपुर में भी मुंशी प्रेमचंद, कृष्ण चंद और मंटो जैसे कहानीकार पैदा होंगे। विमोचन करता इक़बाल अहमद खान ने भी अफसानों पर अपने विचार रखे। अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ अधिवक्ता सिराज अंसारी ने अफसानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुंबई से पधारे वसीम अकील शाह एवम भिवंडी के एम मुबीन ने आरिफ अंसारी के पुस्तक संग्रह पर अपने विचारों से अवगत कराया। प्रथम सत्र का संचालन डॉक्टर एस एम शकील एवम डॉक्टर असरार अंसारी ने किया। द्वितीय सत्र का शुभारंभ जलगांव से पधारे मशहूर व मारूफ अफसाना निगार मोईन उद्दीन उस्मानी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सत्र में एम मुबीन (भिवंडी), वसीम अकील शाह (मुंबई), इस्माईल गुहर (नंदुरबार), अलीम इस्माईल (नंदुरा) ने अपने अपने अफसाने पेश किए जिसे सराहा गया। 

अतिथियों का स्वागत डॉक्टर आरिफ अंसारी, डॉक्टर इसरार अंसारी, डॉक्टर केसर जमाल, अफजल अंसारी, एड. शब्बीर रावलपिंडी, शरार आसिफी, प्रो अल्ताफ अंसारी, तनवीर बरकाती, मज़हर इस्लाम आदि ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीचर्स, प्रोफेसर्स और शहर के अहम शख्सियात मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post