अग्रि भारत समाचार से पारस सोलंकी की रिपोर्ट
अवल्दामान । 16 दिन पहले ग्राम अवल्दामान के माेहनकाठियापुरा नहर के पहले पीछे से आए बाइक सवार दाे युवकाें ने चलती गाड़ी पर उनका बैग लेकर भाग गए। धार-मनावर राेड पर पटवारी से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने तीनाें आराेपी सुरेश पिता थानसिंह निवासी पिपल्दा, रमेश पिता भुवानसिंह निवासी जामली व कालू पिता बिशन निवासी बलवारी काे गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूटी गई सामग्री भी जब्त की है।
बदमाशों की आपराधिक कुंडली कुछ इस तरह है कि सुरेश और कालू चार पहले से लूट की वारदातें कर रहे हैं। जबकि रमेश की यह पहली वारदात है। सुरेश के माता-पिता खेती करते हैं। जबकि कालू मछली बेचता है, उसके पिता मजदूरी करते हैं। दोनों नशे के आदी हैं। कम पैसों में खर्च नहीं चलता। इसलिए दोनों लूट करने लग गए। वर्ष 2018 में सुरेश और कालू ने गंधवानी थाना क्षेत्र में चाेरी की पहली वारदात को अंजाम दिया था।
शनिवार काे वारदात का खुलासा करते हुए एसपी आदित्यप्रतापसिंह ने बताया कि 4 फरवरी काे पटवारी विकास दामले (बाइक एमपी 09 क्यूएम 4792) से गंधवानी तहसील कार्यालय से अपने घर मनावर जा रहे थे। उन्हाेंने अपना बैग कंधे पर टांग रखा था। जिसमें शासकीय दस्तावेज, ऋण पुस्तिका, नामांतरण फाइले व राजस्व वसूली के 10 हजार रुपए थे। दाेपहर करीब 3.30 बजे अवल्दामान-मनावर राेड माेहनकाठियापुरा नहर के पहले पीछे से आए बाइक सवार दाे युवकाें ने चलती गाड़ी पर उनका बैग छीनने का प्रयास किया। झड़प में विकास गिर गए। बदमाश बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने आराेपियाें पर दस हजार रुपए व तहसीलदार ने 5100 रुपए का इनाम घाेषित किया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसकी बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई नीरज बिरथरे, एसआई मनाेज पाटीदार, एएसआई नारायण कटारा, प्रधान आरक्षक नरसिंह सेंचा, संजय राव, आरक्षक शाेभाराम, आशाराम, रेलमसिंह, किशन, अंबाराम, ललित, बसंत रावत का योगदान रहा।
एसपी ने बताया कि बदमाशाें ने यह तय किया था कि इस रास्ते से निकलने वाले ऐसे व्यक्ति से लूट करेंगे जिसके पास अच्छा सामान हाे। इसके लिए कालू ने रमेश और सुरेश से लगभग 100 मीटर दूर जाकर रैकी करना शुरू की। कालू काे पटवारी दामले बैग लेकर जाते हुए नजर आया। उसे लगा कि विकास के बेग में रुपए हाेंगे। उसने फाेन पर अपने साथी सुरेश और रमेश काे सूचना दे दी। सुरेश और रमेश बाइक ने वारदात काे अंजाम दिया। पटवारी दामले ने बताया दाे साल से आ-जा रहे हैं। पहली बार वारदात हुई।
Post a Comment