Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Jhabua's daughter received a gold medal in Ujjain.

झाबुआ । झाबुआ की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक पाकर झाबुआ जिले का नाम रोशन किया हैं। विक्रम विश्व विध्यालय उज्जेन मे दिनांक 20फरवरी 2021 को हुए 24 वे दिक्षांत समारोह मे झाबुआ की बेटी कु. साक्षी शुक्ला ने कला संकाय (बी.ए. पष्ठम सेमेस्टर 2019) मे अधिकत्म अंक लाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मप्र की राज्यपाल महामहीम श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक पहना कर सम्मानित किया। साक्षी ने उज्जैन के फ्यूचर विजन कालेज से पढाई की हैं। साक्षी की माता श्रीमती यामिनी बैक मैं कार्यरत है व पिता शरदचंद्र शुक्ला झाबुआ मे अघिवक्ता। साक्षी के पिता.शरदचंद शुक्ला ने बताया कि साक्षी को बचपन से ही अध्यापन में विशेष रूचि थी। कक्षा दसवीं में भी करीब 80% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुई थी व कक्षा 12वीं में भी करीब 80% अंक प्राप्त हुए थे। साक्षी के स्वर्ण पदक से सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों, मित्रगण के साथ-साथ परिवार में भी हर्ष का माहौल है। कु साक्षी ने बातचीत के दौरान बताया गया कि पढ़ाई की प्रेरणा उसे माता-पिता से ही प्राप्त हुई और इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता पिता को देना चाहती हैं। साक्षी ने यह भी बताया कि वह वर्तमान में पी.एस.सी की तैयारी कर रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post