Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

On the eighteenth death anniversary of Mahant Shri Kashigiri Ji Maharaj, the entire temple was decorated with council lighting, many religious events were held.

पेटलावद । झाबुआ जिले की हृदय स्थली मधुकन्या नदी एवं माही नदी के समागम स्थल पर बसे श्रृंगेश्वर धाम को एक अलग ही पहचान दिलाने वाले महंत श्री काशिगिरी जी महाराज की अठाहरवीं पूण्य तिथि के उपलक्ष्य में दिनांक 1 फरवरी सोमवार को नीमखेड़ा वालो की ओर से भजन संध्या एवं संगीतमय सुंदरकांड का भव्य आयोजन श्रृंगेश्वर धाम पर किया गया। साथ ही 02 फरवरी मंगलवार को श्री गणेश पूजन स्थापना एवं रुद्र अभिषेक, पूर्णाहुति, महा आरती का आयोजन एवं महाप्रसादी का आयोजन भंडारे के रूप में किया गया। पूरा मंदिर परिषर एवम महंत काशिगिरी जी महाराज के मंदिर की पुष्पमालाओं से मनमोहक साज सज्जा की गई। व लाइटिंग से दुल्हन की तरह पूरा मन्दिर सजाया गया। साथ ही उक्त आयोजन धार, झाबुआ, दाहोद सहित कई दुर दराज के गुरुभक्तों ने शिरकत कर महांकाल राजा, पंचमुखी हनुमान जी, माही माता जी के दर्शन कर महंत श्री रामेश्वर गिरिजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आपको बता दे कि श्रृंगेश्वर धाम पर नवीन निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर है यहां माही कुण्ड निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही यहां धाम के तीनों ओर माही नदी का बेकवाटर भरा होने से यह धाम अतिमनोरमनिय लगता है। साथ ही यहां नोका विहार का लाभ भी ले सकते है।




Post a Comment

Previous Post Next Post