अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार के रोज झाबुआ जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब आपकी बारी आएं तो निश्चित होकर बेहिचक यह टीका लगवाएं इससे किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य नुकसान नहीं है. यह हमारे लिए कोरोना से दूर रहने के लिए सबसे बड़ा हथियार है।
उल्लेखनीय है कि यह भारत से कोरोना वैक्सीन का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को लग रहा है, श्री भूरिया भी वरिष्ठ सर्जन है, इसी कड़ी में आज उन्हें यह टीका लगा है।
Post a Comment