अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट
निसरपुर । ग्राम निसरपुर कोठड़ा में अटल क्रिकेट क्लब के द्वारा रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट स्पर्धा कराई। 14 फरवरी से शुरू हुई स्पर्धा में जिले व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की 64 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया मंगलवार को रात्रि में फाइनल हुआ। फाइनल मैच सुसारी और नगुर के बीच में हुया ।इसमें नगुर कि टीम ने फाइनल मैच जीता विजेता टीम को प्रथम ईनाम 31001 हजार एवं ट्रॉफी दी। उपविजेता टीम सुसारी को 15001 हजार वह ट्रॉफी दी।
तृतीय पुरस्कार 7001 जय अंबे निसरपुर एवं चतुर्थी पुरस्कार इंडियन बॉयज धरमपुरी ने अपने नाम किया ।
मैन ऑफ द सीरीज ऑल राउंडर आसिफ को बेस्ट बल्लेबाज। एवं बेस्ट बॉलर करण पाटीदार को दिया मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल विशेष अतिथि जिला जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल अंतिम पटेल धनराज तेलंगे विनोद पाटीदार दिनेश भाई टालिया धुरजी सिपाही प्रकाश गुप्ता बालुराम तेलंगे राजेंद्र जैन चेतन पाटीदार रोहन पाटीदार गोपाल तेलंगे विशाल गुप्ता विवेक पाटीदार यतिश चांदौरे विनोद कुमावत बुद्धिचंद कुमावत सहित समस्त अटल मित्र मंडल एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन विवेक पाटीदार द्वारा किया गया आभार अंतिम पटेल ने व्यक्त किया।
Post a Comment