अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ आशीष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना, अरविंद चौधरी, राजीव जोशी मौजूद थे। बैठक में सदस्यों द्वारा अपने विचार/सुझाव व्यक्त किए गए।
बैठक में जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति को सर्दी, खांसी बुखार से पीडित हो तो वह व्यक्ति अपनी जांच फीवर क्लीनिक पर जाकर करवायें एवं जनप्रतितिधियों से भी अनुरोध किया गया है कि वह इस संबंध में जिले की आम जनता को जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित करें कोविड की जांच आर.टी.पी.सी. आर /आर.ए.टी. से निरंतर की जाएगी। सभी को मास्क लगाने हेतु बाधित करना। आने वाले त्यौहारों के समय में लोकल मास्क को बढ़ावा दिया जाएगा। जिले में बिना मास्क के व्यक्तियों को 100 रूपये एवं दोबारा पकडे जाने पर 200 रूपये अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा राजगढ़, धामनोद, धरमपुरी एवं धार आदि शहर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। समस्त नगरीय निकायों द्वारा कचरा वाहन एवं अन्य वाहनों के माध्यम से कोविड-19 बचाव एवं जागरूकता संबंधी संदेश का व्यापक रूप प्रचार-प्रसार किया जावे। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनों को सूचना देकर करोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय हेतु जागरूक किया जाये इसके लिये नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्रों लाउड स्पीकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ढोंढी पिटवाकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये। लोगों को जागरूक करने हेतु रोको-टोको अभियान के अंतर्गत विभिन्न नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से कार्यवाही एवं प्रचार-प्रसार कराया जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के माध्यम से प्रर्याप्त मात्रा में एसएच.जी. के माध्यम से मास्क उपलब्ध करवाया जावे एवं उनकी दर निर्धारित की जावे। उन्होंने निर्देश दिए की सामूहिक कार्यक्रमों में निगरानी रखने हेतु-स्क्वाड टीम का गठन नगर पालिका एवं पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया जावे। जो ऐसे कार्यकम में निरीक्षण कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेगी। कोविड - 19 के नियमों का पालन नही होने पर संबंधित स्थल के संचालक एवं आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले के कोविड अस्पतालों में आवश्यक संसाधन एवं यथा आक्सीजन यूनिट बिस्तर एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करें।
Post a Comment