Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Matarani's aarti was performed.

झकनावदा । नगर में सदद्गुरु श्री गजानंद जी महाराज माँ अम्बिका आश्रम वालीपुर (जिला धार) के सुशिष्य श्री योगेश जी महाराज एवं यज्ञाचार्य श्री प्रदीपजी महाराज (बंटी भैया) का प्रथम नगर आगमन हुआ। जिस पर सम्पूर्ण नगर के समाजननो ने गुरूद्वय की ढोल,बेंड बाजो से आगवानी की। ततपश्चात श्री योगेशजी महाराज झकनावदा क्षत्रिय सिर्वी समाज के आई माताजी मंदिर पहुचे जिसकी प्राण प्रतिष्ठा अभी आगामी दिनों मई माह में होना है । पर पहुच कर मातारानी की आरती उतारी। ततपश्चात गुरुदेव ने बताया कि हमारा एक दिन में करीब 30 गांव घूमने का लक्ष्य है। हमारा भ्रमण का मुख्य लक्ष्य था कि हमारा हिन्दू धर्म पिछड़ रहा है। जिसको लेकर हम गांव गांव जाकर लोगो को धर्म के प्रति जागरूक कर रहे है। जिसके बाद क्षत्रिय सिर्वी समाजननो ने श्री योगेशजी महाराज को साल,साफा भेट कर सम्मान किया। वही यज्ञाचार्य श्री प्रदीपजी महाराज (बंटी भैया) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की लड़कियां मस्तक पर बिंदिया लगाना भूल रही है इससे हिन्दू संस्कृति भी विलिप्त हो रही है। हम उन भटके भक्तो को धर्म से जोड़कर सही राह दिखाने निरंतर भ्रमण पर निकले है। गुरुदेव के साथ करीब 20चार पहिया वाहन का लबाजमा साथ था। वही हरिराम पडियार ने गुरुदेव के साथ पधारे समस्त गुरुभक्तों को झकनावदा में होने वाली आई माताजी की प्राण प्रतिष्ठा में पधारने का आत्मीय निमंत्रण दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post