Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Masses of devotees gathered on the 23rd revealed festival of Shri Bhilatdev Temple.

खंडवा । दीनदयालपुरम स्थित श्री नागलवाड़ी भीलटदेव बाबा मंदिर का 23 वां स्थापना दिवस नगरवासियों की उपस्थिति में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रमुख संतोष राठौर एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में दर्शनार्थ तांता लगा रहा। प्रात: 10 बजे मंदिर परिसर में महर्षि गौतम नगर सूरजकुंड पुजारी पं. शंकरलाल वैष्णव द्वारा पूजन हवन यज्ञ संपन्न हुआ तत्पश्चात पांच आरतीयों के साथ भिलट देव जी की महाआरती की गई। दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें दूर-दूर से पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दाल-बाफले की भंडारा प्रसादी ग्रहण की। इस धार्मिक आयोजन में गोपाल लाड, मनोज कुलकर्णी, दिनेश अग्रवाल, निर्मल मंगवानी, राजेंद्र गीते, दिनेश गांठे, राकेश सोमानी, सावन मालवी एवं राठौर परिवार आदि सहित अनेक श्रद्धालुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।


हरिओम बाबा का सातवा निर्वाण उत्सव

ब्राह्मणपुरी स्थित गादी पर हवन यज्ञ पश्चात होगा भंडारा

खंडवा परम पूज्य गुरुदेव हरि ओम बाबा जी पं. वेदप्रकाश खरे जो अपने जीवनकाल में ही किवदंती की तरह विख्यात हो गए थे। उन्हें निर्वाण प्राप्त किए सातवा वर्ष हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि बाबा की भक्त मंडली ने 14 फरवरी को उनके निवास ब्राह्मणपुरी बड़ा बम स्थित गादी पर निर्वाण दिवस को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। रविवार प्रातः काल हवन यज्ञ होगा एवं दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण विशाल भंडारा होगा। सभी बाबा भक्त प्रेमी जनता से धर्मलाभ लेने अपील समस्त गुरु भक्तों ने की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post