Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट

MP Guman Singh Damor inaugurated various schemes under the Prime Minister's Water Life Mission in Kalyanpura division.

कल्याणपुरा । भाजपा मण्डल कल्याणपुरा की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में एक करोड़ चार लाख व बरखेड़ा ग्राम पंचायत में 60 लाख की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पाईप लाइन विस्तार कार्य का उद्घाटन रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह जी डामोर द्वारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण की गई साथ ही कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,  योजनांतर्गत मण्डल की ग्राम पाँचयत कल्याणपुरा में मकना बाबा मंदिर,  डामोर फलिया व जुलवानिया रोड सामुदायिक भवन पर तीन बोरवेल स्व पाईप लाइनों द्वरा घर घर नल से जल वितरण किया जाएगा व बरखेडा ग्राम पंचायत में भी पाईप लाइनों द्वरा घर घर नलजल के माध्यम से पानी को पहुचाया जायेगा,  कार्यक्रम में ग्राम वासियो ने सांसद गुमानसिंह डामोर जी को ग्राम की कई मूलभूत असुविधाओं की जानकारी आवेदन द्वरा दी गई कृष्ण गो शाला के सदस्यों ने गोशाला में एक बोरवेल व दो पशू शेड की मांग आवेदन द्वारा की गई, उक्त कार्यक्रम का संचालन पीएचई विभाग के धुलिया बामनिया जिला सलाकार ने किया स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर ने किया व आभार मण्डल महामन्त्री प्रकाश राठौर ने किया, कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर जी पूर्व जिलाध्यक्ष ओम शर्मा जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान, भील सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अजय डामोर, मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर, मण्डल महामन्त्री प्रकाश राठौर,  धुमसिंह निनामा,  पल्लू सिंह चौहान, मोहनसिंग भूरिया, लक्ष्मण सिंह बामनिया, पीएचई विभाग से वी, एन,  एस भिड़े कार्यपालन यंत्री, राहुल सूर्यवंशी सहायक यंत्री, जिला सलाहकार धुलिया बामनिया, उपयंत्री दिनेश जेन, केग्गु निनामा,  वरसिंग वसुनिया, गोविंद राठौर,  रमणलाल परमार, गौरव शर्मा , संकर नायक, कश्मीर भाबोर, हरीश चौहान, पप्पू निनामा विमल भाबोर, दिनेश मोरि, बरखेडा के सरपंच पारू निनामा, तड़वी वासना निनामा,  जनपद सदस्य गोपाल निनामा,  गोपाल कटारा,  गोपाल परमार, रमेश बामनिया,  के साथ साथ दोनो ग्राम पंचायतो के वरिष्ठ नागरिक तथा समस्त जनता व भाजपा पार्टी के समस्त पदाधिकारिगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान ने दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post