अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया ने मेघनगर विकासखंड में नल जल योजना के तहत ग्राम डुड़का में 97 लाख रुपय ग्राम पंचायत गुजरपाडा में 1 करोड़ 27 लाख ग्राम पंचायत तलावली में 2 करोड़ 30 लाख ग्राम पंचायत राजपुरा में 1 करोड़ 60 लाख रुपए ग्राम पंचायत हत्यादेली में 1 करोड़ 42 लाख रुपए ग्राम पंचायत फुटतलाव में 83 ग्राम पंचायत सजेली मालजी साथ में विधायक वीर सिंह भूरिया व जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश दामोर द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन होने पर ग्राम वासियों द्वारा विधायक वीर सिंह भूरिया का आभार माना गया इस कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख कालूसिंह नलवाया, तके सिंह नायक, भरत सिंह सांखला,खुशाल बिलवाल, सरपंच दल्ला वसुनिया, पप्पू कतीजा, बदहिग भूरिया, बहादुर खराड़ी, प्रताप ताहेर, बहादुर हटीला, कालू भूरिया, मीटू कतीजा, समसु डामोर, गोपाल हीहोर, दूल्ला डामोर, जेमाल खराड़ी, रमेश जैन, मोनू लालवानी, विक्की डोडियार सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment