अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पतरा में थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सड़क का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत पतरा के ग्राम वासियों द्वारा पिछले कहीं समय से ग्राम में सड़क की मांग की जा रही थी क्योंकि बारिश के समय ग्राम वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। जिसको देखते हुए लोकप्रिय विधायक श्री भूरिया ने सोमवार के रोज सड़क का भूमि पूजन किया साथी मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सांतसेरा में ग्राम वासियों की मांग पर पानी के टैंकर का वितरण किया जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी में पानी मुहैया हो सकेगा इस अवसर पर सरपंच मानसिंह भाई कालू भाई जनपद सदस्य गौर सिंह भूरिया, तूफान भूरिया पूर्व सरपंच लाला भाई व मुकेश भगत, मसूर भूरिया सहित तड़वी, पंच ग्राम वासियों व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment