अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश जिला धार श्री बी. के. द्विवेदी के निर्देशन में एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, कुक्षी श्रीमती प्रवीणा व्यास के न्यायालय के अधिकारियों के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर ग्राम ढूकनी में आयोजित किया गया।शिविर में अपर सत्र न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता सा., मजिस्ट्रेट श्री पन्ना नागेश एवं अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता श्री आर. के.गुप्ता अधिवक्ता श्री वीरेंद्र चौहान एवं आकाश राठौर के द्वारा ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के माध्यम से सामान्य कानून से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई। संजय कुमार गुप्ता अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई, मजिस्ट्रेट श्री पन्ना नागेश द्वारा ग्रामीणों को दिन प्रतिदिन काम में आने वाले कानूनों के बारे में बताया गया। शिविर में विधिक साक्षरता के उद्देश्य की जानकारी अपर लोक अभियोजक आर.के. गुप्ता के द्वारा देते हुए न्यायालय के अधिकारियों का परिचय करवाया गया। कार्यक्रम में ग्राम ढोकनी की सरपंच रेशम पति कालू कन्नौज, पूर्व सरपंच गंगाराम, दयाराम, जालम, लक्ष्मण, सीता राम, शिवा एवं अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Post a Comment