Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Kidnappers opened fire on police, injured Tanda police station in-charge Vijay Vaskell.

धार । टांडा पुलिस को एक वाहन में कुछ लोगों का अपहरण कर ले जाने जानकारी मिली थी। इस पर टांडा पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रुकवाना चाहा, लेकिन अपहर्ताओं का वाहन नहीं रुका। इस पर पुलिस ने वाहन पीछा किया, तो अपहर्ताओं ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग कर दी। पुलिस वाहन का कांच भेदकर गोली टांडा थाना प्रभारी को रगड़ लगाते हुए निकल गई। इससे थाना प्रभारी घायल हुए हैं। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, बावजूद इसके लिए बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए और भागने में कामयाब हो गए।


पुलिस के अनुसार फरियादी ज्ञानसिंह पुत्र नानका निवासी पिपरानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपित भूरू पुत्र ठाकुर निवासी भूतिया अपने 10-15 साथियों के साथ पिकअप वाहन से पिपरनी गांव आया। फरियादी ज्ञानसिंह से कहने लगा कि मेरी पत्नी को तुम्हारे गांव का एक व्यक्ति भगाकर लाया है। वह व्यक्ति व मेरी पत्नी कहां है। इस पर ज्ञानसिंह ने कहा कि हमें नहीं पता। इसके बाद आरोपित ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार की मेहरबाई, 12 माह की भूरी, प्यारीबाई, ठुठीया व आशी को पिकअप में बिठाकर अगवा कर लिया। इसकी सूचना डायल 100 पर दी गई। टांडा थाना पर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय वास्केल बल के साथ बदमाशों की खोजबीन में रवाना हो गए। रास्ते में जाली मुहाजा रोड पर पुलिस ने बदमाशों की पिकअप आते हुए देखी, तो उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वाहन तेजी से ले गए। पुलिस ने अपना वाहन मोड़कर उनका पीछा किया। इस दौरान पिकअप में सवार बदमाशों में से एक ने फायरिंग कर दी। गोली पुलिस वाहन के सामने के कांच को भेदती हुई ड्राइवर के साइड वाली सीट पर बैठे टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल के सीने की बाईं तरफ रगड़ लगाते हुए वाहन में धंस गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की। बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपित भूरू सहित अन्य बदमाशों पर अपहरण, पुलिस पर हमला एवं शासकीय कार्य में बाधा के तहत विभिन्ना धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। घायल विजय वास्केल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। जहां वे खतरे से बाहर बताए गए हैं। घटना की सूचना के बाद एसपी आदित्य प्रतापसिंह, एएसपी व कुक्षी एसडीओपी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली।



Post a Comment

Previous Post Next Post