Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भरत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
In the Rathore Samaj Nanpur's turban program, 40 unit blood gathered in the blood donation camp, late Shri Rajendra ji (Raju Bhai) Narayan ji in the holy memory.

नानपुर । ग्राम में राठौड समाज के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान आयोजन के सदस्य प्रदीप क्षीरसागर ने बताया कि स्वर्गीय श्री राजेन्द्र जी नारायण जी राठौड़ की पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक शाखा बडवानी द्वारा शासन के covid 19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 14 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 26 पुरुष ने रक्तदान, जिला अस्पताल बड़वानी ब्लड बैंक, साई सेवा समिति नानपुर, टीम रक्तदुत अलीराजपुर, राठौड़ प्रयास ब्लड ग्रुप, रक्तदान समिति खट्टाली तथा ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट का विशेष सहयोग रहा। कपिल राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जिला अस्पताल में रक्त की बहुत आवश्यकता है जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे रक्तदान समिति के तरुण राठौड़ ने पगड़ी रस्म में मानव सेवार्थ के लिए आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। स्वर्गीय राजेन्द्रजी (राजू भाई) नारायणीजी राठौड़ के भाई सुनील, राकेश और पुत्र राहुल, विक्की, त्रिलोक सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आये सभी लोगो से रक्तदान एवं नेत्रदान करने का आह्वान एवं निवेदन अलिराजपुर अध्यक्ष किसनलाल राठौड़ ने किया गया रक्तदान एवं नेत्रदान को अपने समाज एवं परिवार की परंपरा जरूर बनाएं।



Post a Comment

Previous Post Next Post