अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । कांग्रेस का थांदला में बंद विफल जिस का मेन कारण सामान्य स्थानीय नेताओं को तवज्जो न देना जबकि महंगाई के विरोध में जनता खुद बंद करके अपना समर्थन देना चाहती थी लेकिन कोई भी स्थानीय सामान्य बड़ा नेता या जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत की पार्षद कोई भी आगे नहीं आया ना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस विषय में कोई भी पार्षद या नेताओं से ना मीटिंग की ना प्लानिंग की और तो और बंद की मुनियाधी रात 9:00 बजे कराई गई जो कि रात में लोगों ने दूध एवं होटल व्यवसाई ने अपना माल तैयार कर लिया था ना किसानों को अवगत कराया गया किसान की अपनी उपज का माल लेकर बाजारों में आ गए थे रहा सवाल विधायक साहब का पार्षद अफसाना बी शेख ने आरोप लगाया गया की विधायक साहब लेडीस पार्षद की नहीं सुनते न थांदला में विकास कार्य के लिए आज तक ₹1 नहीं दिया आज की थांदला की जनता कांग्रेस के साथ है लेकिन संगठन कमजोर एवं विधायक साहब का सामान्य स्थानीय नेताओं की नहीं सुनना पार्षद अफसाना बी ने कहा कि मैं हाई कमांड को पत्र लिखूंगी के विधायक साहब जनप्रतिनिधि की नहीं सुनते एवं हमेशा उनकी उपेक्षा करते हैं आज नजर उठा कर देखो तो एक भी स्थानीय सामान्य नेता उनके साथ नहीं है ना थांदला शहर के जनप्रतिनिधि से उनका तालमेल नहीं इसका असर पंचायत चुनाव में भी देखने को मिलेगा क्योंकि विधायक साहब थांदला शहर के सामान्य नेता एवं नगर पंचायत के पार्षद की हमेशा उपेक्षा करते हैं जबकि सामान्य वर्ग के नेता ही चुनाव जिताने में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Post a Comment