Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

During the vehicle checking, challans of 86 vehicles were made, earning a revenue income of Rs. 21 thousand 500.

झाबुआ । जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता द्वारा जिले में हेल्मेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को इंदौर-अहमदाबाद हाइवे फुलमाल तिराहे पर वाहनों की संयुक्त चेकिंग की गई। जिसमें 86 वाहनों के चालान बनाए गए। जिससे 21 हजार 500 रूपये की राजस्व आय अर्जित की गई है। साथ ही वाहन चालकों को समझाईश के साथ-साथ चालानी कार्यवाही की गई। हेल्मेट के फायदे एवं बिना हेल्मेट के नुकसान के जानकारी दी गई। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने हेल्मेट पहनने वालों का सम्मान टाफी देकर एवं चाय पिलाकर किया। हेल्मेट धारियों द्वारा हेल्मेट पहनने के फायदों पर वाहन के अनाउन्समेंट सिस्टम द्वारा अनुभव शेयर किए गए तथा मोबाईल एवं पर्स की तहर हेल्मेट को अपनी आदत के रूप में अपनाने का अनुरोध किया गया। तेज गति एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का अनुरोध और समझाईश बारी-बारी से परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा किया जाता रहा।





Post a Comment

Previous Post Next Post