Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला रिपोर्ट

Sushi Swati awarded National Road Safety Award.

इन्दौर । शहर की एस•जी•एम• हाईट्स इंटरनेशनल स्कुल की संचालिका सुश्री स्वाति पाण्डेय को गत दिवस इन्दौर के आय•जी• पुलिस अधीक्षक  डी•एस•पी• की गरिमामय उपस्थिति मे श्री हरिनारयण चार्य मिश्रा ने नेशनल रोड़ सेफ्टी एवार्ड से नवाजा।


   उक्त जानकारी देते हुए साथी मित्र पत्रकार शफ़क़त दाऊदी ओर मुकेश सारडा ने बताया की सुश्री स्वाति पाण्डेय के पिता श्री एस•पी•पाण्डेय आलीराजपुर फारेस्ट विभाग मे सेवारत थे। बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ कर गुजरने की महारत स्वाति मे थी ,स्नातक(विज्ञान)शिक्षा आलीराजपुर से कर अर्थशास्त्र मे स्नाकोत्तर, एल•एल•बी• एवं बी•एड की उपाधि इन्दौर से हासिल की।

  शिक्षण के साथ ही बिजलपुर गाँव में महिलाओं को शिक्षा देने का जिम्मा उठाया क्यूँकि गाँव मे बच्चियों को पढने नही भैजा जाता था, ऐसे मे परिजनों के विरोध के बावजूद भी अपने स्वयं के अध्ययन के साथ-साथ लडकीयो पढाने का कार्य किया।

   अपने माता-पिता ने विवाह बंधन मे बांधने की काफी कोशिश की परन्तु कुछ कर गुजरने का जुनून लिये सुश्री स्वाति बच्चों को कम से कम शुल्क पर शिक्षा कैसे उपलब्ध हो इस मिशन मे लगी रही।

  आज अपने उसी मिशन मे कामयाब होते हुए इन्दौर क्षेत्र मे 4-स्कुल का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है एवं स्कुल का रिजल्ट भी 80-से-100% तक रहता है।

 स्वाति पाण्डेय की -

किड्स केअर हायर सेकेंडरी स्कूल संजयनगर बिजलपुर(1991-से)

न्यू किड्स केअर हा•से•स्कुल उमरिया महु(2007-से)

एस•जी•एम•हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल एक्वा पाइंट उमरिया महु(2013-से)

एस•जी•एम•स्कुल रेवती भौरासला अरविंदो के पिछे इंदौर(2018-से) संचालित है।

    सुश्री स्वाति ने अपना सारा जिवन शिक्षा के क्षेत्र मे समर्पित कर दिया है। दिन दुखियों के मदद के लिये सदैव उसके पट खुलै रहते हे। कोरोना काल के दौरान भी अपनी संस्था से गरिबो की काफी मदद की, एवं साथी स्टाफ को भी इस दौरान यथासम्भव मदद कर अपने वृहत् दिल का परिचय दिया है।

  स्वातिं की संस्था मे आई•टी•आय के तहत आने वाले छात्रों के लिये 25% सीट रिजर्व रखी जाती हैं, संस्था विगत 30 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति के पथ पर अग्रसर है,शिक्षाके साथ-साथ संस्था मे अन्य गतिविधियों का भी सफल संचालन होता है। CBSC, ओर M.P.BORD दोनो प्रकार के स्कूल का संचालन किया जाता है। स्वाति पाण्डेय की संस्था विगत 20- वर्ष से आर•आय•ग्रुप के साथ सेवा कार्य कर रही है।

   अपनी उपलब्धियों का श्रेय सुश्री स्वाति अपने परिजनों, गुरुजनों ओर साथी मित्रों के मार्गदर्शक को देती हे।


आलीराजपुर महाविद्यालय के मित्र मण्डल आगामी 13,फरवरी को पवित्र माँ अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर मे सुश्री स्वाति पाण्डेय का सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमे सम्मिलित होने के लिये आलीराजपुर से संगीता भंवर, शफ़क़त दाऊदी, अरुणा श्रीवास्तव, माया तोमर, शैलेष राठौड़, समीना मोटरवाला, इदरिश मेव, अहमदाबाद से संगीता सोनी, मुकेश सारडा, सैलाना से किरण माहेश्वरी, पाटन से रचना सोनी, इन्दौर से गायत्री शर्मा, मनीष शर्मा, अंजू शर्मा, अपर्णा दिक्षित, विजय कुलकर्णी, लक्ष्मी राठौड़, संजय उपाध्याय, बडौदा से शुभ्रा(मोहिनी) जोशी आदि सम्मिलित होंगे। एवं अन्य मित्र जो पारिवारिक कारणों से अभिनन्दन समारोह मे सम्मिलित नही हो सकते उनहोंने अपना बधाई संदेश प्रेषित किया है।

  अजय राय(हरपालपुर), गीता जोशी(सुरत), डाॅ•फातेमा हुसैन, दुरैया शाहेद,अमिता धुत(बांसवाडा), सीमा वाघेला (झाबुआ), रचनाा जोशी (त्रिवेदी), साधना शाह(दाहोद), राधेश्याम वर्मा (जैलर) महिदपुर, रजिया खुमुशी (दुबई), रुपा शर्मा, फरजाना खुमुशी, अंजू मोदी (खैतिया), प्रोफसर सरोज हाड़ा(देवास), सुनीता थैपडीया (दिल्ली), अनिता राठौर ,फरीदा मर्चेंट, अजब मर्चेंट (जामनगर) से इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए मित्र स्वाति को अपनी उल्लेखनीय सफलता पर बधाइयाँ प्रेषित की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post