अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । राठौर समाज रानापुर के अध्यक्ष और पटेल श्री कांतिलालजी राठौड़ ने बताया कि श्री राम कथा महोत्सव समिति राणापुर के तत्वावधान में दिनांक 28 फरवरी से 8 मार्च तक मानस आधारित दिव्य सत्संग का आयोजन परम पूज्य संत श्री ज्ञानी जी महाराज कनवासा जिला इंदौर के मुखारविंद से मुख्य यजमान समाजसेवी श्री नटवरलाल जी हरसोला वह महेश हरसोला बंधु कंचन कीर्ति कुञ्ज परिवार रानापुर के सानिध्य में तथा आयोजक समस्त धर्म प्रेमी जनता द्वारा स्थान चित्रकूट धाम श्री कृष्ण गार्डन महात्मा गांधी मार्ग रानापुर में आयोजन किया गया है। दिव्य सत्संग का समय दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। दिनांक 28 फरवरी 21 रविवार को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा शुभारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए चित्रकूट धाम दिव्य सत्संग श्री कृष्ण गार्डन एम.जी. रोड पर पहुंचेगी । श्री नटवरलालजी हरसोला परिवार व श्री कांतिलाल जी राठौड़ पटेल में समस्त धर्म प्रेमी जनता से दिव्य सत्संग में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
Post a Comment