Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

District level crisis management group meeting was held.

अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह अलीराजपुर की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्री सुरे चन्द्र वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रिते डावर, नगर पालिका अलीराजपुर उपाध्यक्ष श्री मकु परवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिला कार्यवाह अध्यक्ष श्री ओम राठौर, विधायक जोबट प्रतिनिधि श्री नारायण सिंह चौहान सहित समिति के अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में महाराष्ट्र राज्य में कोविड -19 की वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलीराजपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में आने-जाने वाले व्यक्तियों का कोविड -19 स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने एसडीएम सोंडवा एवं सीएमएचओ को ग्राम ककराना, आकडिया, सकरजा में आने वालों का कोविड -19 जांच हेतु विष कैम्प आयोजित करने के निर्दे दिए गए।


श्री वकीलसिंह ठकराला द्वारा हाट बाजार के दिन आने वाले ग्रामीणों एवं व्यापारियों का कोविड-19 स्वास्थ्य परीक्षण और कोविड-19 संबंधित सावधानी रखे जाने संबंधित सुझाव दिया गया। जिले में कोविड -19 के संबध में व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता के साथ-साथ मास्क, सोल डिस्टेन्सींग, हाथों की सफाई सहित अन्य सावधानियां बरतने हेतु विष प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री नरेन्द्र भयडिया ने वर्तमान कोविड-19 से बचाव संबंधित टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु सीनियर सिटीजन एवं समस्त लोगों को वेक्सीनेन के लिए रजिस्ट्रेन हेतु जागरूक करने की बात कही गई। 


बैठक में कोविड -19 महामारी से बचाव संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आवयक सावधानियों एवं सुरक्षात्मक उपायों हेतु जागरूकता हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया। कोविड -19 के मद्देनजर शासन स्तर से जारी दिा निर्दे जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12वीं शासकीय एवं आासकीय छात्रावास के संचालन संबंधित दिा निर्देों की जानकारी से अवगत कराया गया। कोविड -19 की तत्समय निर्मित स्थिति अनुसार जिले में शिवरात्रि मेला, भगोरिया मेले हेतु क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में समिति सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post