Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Congress on the highway for three hours demanding an FIR against Badwani BJP District President Soni whole district will be closed if action is not taken


आलीराजपुर। विगत दिनो जोबट मे भाजपा द्धारा आयोजित कार्यक्रम मे बडवानी भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने मंच से जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया के खिलाफ अषोभनीय एवं विवादित बयानबाजी की थी। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस ने सोमवार को ओम सोनी द्धारा विवादित की गई बयानबाजी के विरोधस्वरुप आदिवासी जाति-जनजाति अंत्यावार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर खंडवा-बडौदा हाईवे मार्ग स्थित पुलिस कंट्रोल रुम अजाक थाने के सामने विरोध-प्रदर्षन कर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता आर कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एफआईआर की मांग को लेकर अडे रहे कांग्रेसी

जिला कांग्रेस कार्यालय पर क्षैत्र के सेकडो कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता जमा हुए। यहां से जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल एवं विधायक मुकेष पटेल के नेत्रत्व मे रैली निकाली गई। जोबट विधायक सुश्री भुरिया के साथ हुए अपमान के विरोधस्वरुप नारैबाजी करते हुए रैली नगर के पंचेष्वर मंदिर, दाहोद नाके होते हुए स्थानिय पुलिस कंट्रोल रुम अजाक थाने पर पहुंची। जहां पर कांग्रेसी नेताओ ने बडवानी भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी द्धारा सार्वजनिक मंच से जोबट विधायक सुश्री भुरिया के खिलाफ अषोभनीय एवं विवादित बयानबाजी के विरोध मे सोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। अजाक प्रभारी श्री भाकर ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने नही करते हुए मामले की जांच करने का आष्वासन दिया। परंतु कांग्रेसी नेता एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अडे रहे। गुस्साए कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओ ने खंडवा-बडौदा हाईवे मार्ग स्थित पुलिस कंट्रोल रुम अजाक थाने के सामने विरोध प्रदर्षन करते हुए चक्काजाम पर बैठ गए। चक्काजाम करीब तीन घंटे तक चलता रहा, कांग्रेसियो ने मुख्यमत्री एव पुलिस प्रषासन के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। इस दौरान खंडवा-बडौदा हाईवे मार्ग पर चक्काजाम होने से आने-जाने वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। फलस्वरुप कई घंटो तक यातायात बाधित रहा और आमजन परेषान होते रहै। इसी बिच एएसपी बिटटु सहगल, एसडीएम ष्यामविर सिंह, एसडीओपी धीरज बब्बर, अजाक थाना प्रभारी आरसी भाकर, थाना प्रभारी दिनेषचंद्र सोलंकी द्धारा कांगे्रसी नेताओ से चर्चा कर मामले की जांच कर आगामी चार दिनो मे कार्यवाही का आष्वासन दिया गया। उसके पष्चात कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ताओ ने चक्काजाम समाप्त किया। 


कलावती भुरिया अकेली नही जिला कांग्रेस उनके साथ है

चक्काजाम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री जगत मामा बने फिरते है, लेकिन उनके राज मे महिलाओ एवं भांजियो के साथ अपमान हो रहा है। पिछले दिनो जोबट के एक राजनेतिक कार्यक्रम मे बडवानी के भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने मंच से जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया के खिलाफ टिप्पणी की जो कि अषोभनीय एवं विवादित है। एक आदिवासी विधायक के साथ इस प्रकार की बयानबाजी की जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। भाजपा संगठन को ऐसे लोगो को तत्काल पद से हटाना चाहिए, जो एक आदिवासी महिला विधायक का अपमान करते है। श्री पटेल ने कहा कि जोबट की विधायक भुरिया जिले की षेरनी है, उसको किसी की सुरक्ष की जरुरत नही, क्योकि षेरनी खुद अपनी सुरक्षा करना जानती है। भाजपा के लोग यह ना समझे की कलावती भुरिया अकेली है, उसके साथ जिला कांगेस ओर जिले के हजारो कार्यकर्ता उनके साथ खडे है। वह पुरे जिले मे षेरनी की तरह घुमती रहेंगी। श्री सोनी ने जो विधायक भुरिया का विवादित बयानबाजी कर अपमान किया है, हम उसको सहन नहि करेंगे, सडको पर उतरकर गांधीवादी तरिके से आंदोलन करेंगे। जिला प्रषासन भाजपा नेताओ के दबाव मे कोई कार्यवाही नही कर रहा है। पुलिस प्र्रषासन ने अगर ओम सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही की तो आगामी दिनो मे सम्पुर्ण जिला बंद का आहवान कर चक्काजाम किया जाएंगा। 


विधानसभा मे पुरजोर तरिके से मामला उठाएंगे

विधायक मुकेष पटेल ने कहा कि भाजपा के नेता राजनेतिक एवं धार्मिकता को लेकर जिले मे अषांति फैलाना चाहते है। मगर कांगे्रस पार्टी उनके इस मंसुबे को कभी पुरा नही होने देंगी। महिलाओ का अपमान करना भाजपा एवं उसके नेताओ की पुरानी परंपरा होकर आदत है। महिला के सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार बडे-बडे दावे करती है, वह महज एक दिखावा है। पिछले दिनो जोबट मे जो घटनाक्रम और बयानबाजी हुई है वह बहुत निंदनिय है। बहन कलावती के साथ हुए अपमान को लेकर मे कांग्रेसी विधायको को लेकर आगामी विधानसभा स़त्र मे यह मामला पुरजोर तरिके के साथ उठांऊगा, साथ हि मुख्यमंत्री को भी अवगत कराऊंगा। इस दौरान कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष षंकर बामनियां, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, महिला नेत्री षोभना ऊंकार, सुमेरसिंह अजनार ने संबोधित कर विधायक भुरिया के अपमान को लेकर भाजपा नेताओ पर जमकर प्रहार करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। 

ये रहै उपस्थित

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्धय केलाष चोहान, मदन डावर, मोहन भाई, जहिर मुगल, तरुंण मंण्लोई, लईक भाई, सानी मकरानी, युवा नेता बापु पटेल, अजहर चंदेरी, दिलीप पटेल, सोनु वर्मा, मंसुर मर्चेंट, सिराज पठान, सुरेंद्र चैहान, जितु देवडा, मानसिंह भाई, ईरफान मंसुरी, संजय माहेष्वरी, राजु चैहान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व महिलाए तथा पंच-सरपंच मोजुद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post