Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Namo Namo Morcha paid tribute to the martyrs.

पेटलावद । नमो नमो मोर्चा भारत झाबुआ द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


श्रद्धांजलि चौक पेटलावद पर नमो नमो मोर्चा भारत के द्वारा 101दिपक जलाते हुए पुलवामा मैं आज से 2 वर्ष पूर्व आतंकी हमले में शहीद होने वाले भारत मां के वीर सपूतों को याद किया गया। शहीदों की आत्मिक शांति के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। नमो नमो मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पवन नाहर के निर्देशन में झाबुआ जिला अध्यक्ष सचिन बसोड,जिला उपाध्यक्ष अंकित बसोड,जिला उपाध्यक्ष विनय जैन, जिला महामंत्री मोहन सतोगिया, जिला मंत्री सलिम बागवान, पेटलावद नगर अध्यक्ष कुलदीप गेहलोत, पेटलावद तहसील अध्यक्ष संजय नायक,बामनिया, नगर अध्यक्ष संदीप कहार, कजलिया ग्रामीण अध्यक्ष पप्पू डामर सहित अनेक देशभक्त उपस्थिति रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post