Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

57th Maryada Mahotsav concluded, many people attended the event.

झकनावदा । आचार्य श्री महाश्रमणजी म.सा.के सुशिष्य मुनिराज श्री सत्यमुनि जी म.सा.व मुनिराज श्री राहुल मुनिजी म.सा.के पावन निश्रा में झकनावदा तेरापंथ संघ ने मर्यादा महोत्सव को मनाया। आयोजन मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। वही तेरापंथ सभा द्वारा नवनिर्मित सभाभवन का प्रातः 9:41 पर मुनिराजसत्यमुनिजी म.सा.ने मंगलपाठ के पश्चात समाजननो की उपस्थिति में लोकार्पण किया । पूरे सभाभवन की गुब्बारों से आकर्षक साज सज्जा की गई।ततपश्चात नीम चौक श्रीराम मंदिर प्रांगण में मर्यादा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा गीतीका के माध्यम से पंथ तेरा प्यारा,मेरे भिक्षु स्वाम की सुधा की धारा है,सावरे का नाम प्यारा है की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही ज्ञानशाला के बच्चो द्वारा साधुभगवंत की प्रेरणादायक प्रस्तुति दी गई। साथ ही नवयुवक मंडल ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दूर दराज व आसापास के बामनिया पेटलावद, रतलाम, राजगढ़, सारंगी,करवड़,राणापुर आदि कई श्रीसंघो ने आयोजन में शिरकत की। वही सत्य मुनिजी एवं राहुल मुनिजी ने मर्यादा महोत्सव का महत्व बताया एवं समाजजनो को अशीशवचन दिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post