Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

BJP Mandal Kakanwani, the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay, father of the father of the BJP, celebrated the dedication day.

काकनवानी । भाजपा के जनक पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा मंडल काकनवानी ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई, आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई व कार्यकर्ताओं से आजीवन समर्पण निधि प्राप्त कर रसीद दी गई


      इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री और प्रभारी श्यामा ताहेड ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संघर्ष, बलिदान और समर्पण भाव को बताया और उनके एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और राष्ट्र सेवा के भाव को बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं और समर्पण निधि संग्रहित कर अपना सहयोग दे रहे हैं यह पैसा पार्टी की गतिविधियों में लगता है पुण्य के कार्य में लगता है संग्रहण राशि भोपाल जाएगी वहां से 25% राशि केंद्र में भेजी जाएगी व 25% वापस हमारे जिले को पार्टी की गतिविधियों के लिए प्राप्त होती है यह पार्टी की व्यवस्था है हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हमारे कार्यकर्ता देव तुल्य हॆ हमने कार्यकर्ताओं को देव तुल्य माना है और कार्यकर्ता ही पार्टी के खर्चे की व्यवस्था करता है आज 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर समर्पण नीधि संग्रहित की जा रही है समर्पण निधि में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश ड़ामोर, पूर्व मंडल अध्यक्ष दयाल भाबोर पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर पूर्व सरपंच बालवासा मल्ल सिंग ने भेज कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर हरि नगर सरपंच लक्षमण डामोर, भीमपुरी सरपंच दिनेश डामोर, झारणी सरपंच तान सिंह भाई, डूंगरी पाड़ा पूर्व सरपंच तानसिंग डामोर, बादुर भाई डामोर, उदय सिंह, जी पप्पू यादव, जनपद प्रतिनिधि जाला डामोर, सेवला भाई भुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री और सरपंच बालवासा मन्नू भाई डामोर द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी राधू बारिया द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post