अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट
रतलाम । कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का सघन निरीक्षण अभियान के तहत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को रतलाम शहर के जावरा रोड क्षेत्र में 38 वाहनों की चेकिंग की गई। सवारी ओवरलोडिंग पर 12 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 46 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी ने बताया की दो वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं होने पर फिटनेस गिरस्ती की कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा दस्तावेज नहीं पाए जाने पर एक बस जप्त कर परिवहन कार्यालय में रखी गई है। इसके साथ ही एक पिकअप वाहन को जब तक किया गया है जिसमें 26 सवारियां बैठी थी। कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
Post a Comment