अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से प्रदेश मे आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियो जैसे जूडो, कराते एवं ताईक्वांडो के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किये जाने हैं, ताकि महिलाओ को भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके । इस उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय/बहुउद्देशीय खेल परिसर में 15-20 दिवस का कराते खेल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।
झाबुआ जिले के समस्त विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में निःशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर 22. फरवरी से 8 मार्च 2021 तक, सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक खेल और युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। शिविर में किसी भी आयु वर्ग की महिला तथा बालिका भाग ले सकती हैं । इस प्रशिक्षण शिविर का समापन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 पर होगा। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। जिसके माध्यम से विभाग द्वारा टेलेन्ट सर्च भी किया जावेगा ।निःशुल्क कराते प्रशिक्षण में भाग लेने की इच्छुक महिलायें तथा बालिकायें विकासखण्ड-पेटलावद के लिए श्री हेमराज गणावा, मो0न0 9926052901, विकासखण्ड-थान्दला के लिए श्री नितीन डामर, मो0 न0 9907707555 विकासखण्ड-मेघनगर के लिए सुश्री प्रिया हटिला मो0न0 9399660657, विकासखण्ड- रानापुर के लिए श्री दिनेश डामोर, मो0 न0 8871387110, विकासखण्ड-रामा एवं झाबुआ के लिए श्री सुर्य प्रताप सिंह 8319835748 एवं जिला खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।
Post a Comment