Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मदन गौर की रिपोर्ट

A play will be staged in three hours between musical performances.

हरदा । मर्यादा पुरुषोत्तम राम सदियों से आदर्श जीवन और सहिष्णु समाज की प्रेरणा रहे हैं। साधु-संत उनके गुणों का बखान करते आए हैं। दुनियाभर में रामलीला का मंचन जनमानस के बीच इन्हीं गाथाओं का दृश्य आख्यान है। इसी उद्देश्य के साथ फुलड़ी ग्राम के कलाकारों आदर्श रामलीला मंडल के तत्वावधान मै रामलीला की संगीतमयी प्रस्तुति से सांस्कृतिक विरासत में योगदान देने का प्रयास किया जा रहा। ग्राम फुलड़ी में दिनांक 11- 2- 2021गुरुवार शाम आठ बजे से रामलीला स्थल सुनिल पटेल के खलियान मै प्रथम दिवस शंकर विवाह संवाद के साथ रामलीला का मंचन शुभारंभ होगी जो यह 17-2 -2021 तक यह सात दिवसीय रामलीला चलेगी।


अभिनय और तकनीक की जुगलबंदी

राधेश्याम रामायण पर आधारित आदर्श रामलीला फुलड़ी के मंचन में  शैली का मिला जुला रूप दिखाई देगा। शुरुआती से ही सीन में कलाकारों के अभिनय और तकनीक की जुगलबंदी में तकनीक का प्रयोग देखने को मिलेगा। आदर्श रामलीला मंडल फुलड़ी अध्यक्ष के निर्देशन में फुलड़ी ग्राम कलाकारों द्वारा शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी। राधेश्याम रामायण पर आधारित तर्ज अर्थ छंद बहरत चबोला के बीच कलाकारों द्वारा प्रति दिन रात को तीन घंटे में एक खेल  का मंचन कर दिखाऐगे। ढोलक की थाप मंजिरा की झंकार हरमौनियम का स्वर की रामायण की चौपाई गायन शैली से दर्शकों को आकर्षित किया जाऐगा इससे पहले मुख्य अतिथि रामलीला के सभी पात्रो द्वारा शुभारंभ करेगे इस दौरान फुलड़ी ग्राम के स्थानीय कलाकारों एवं समस्त ग्रामवासी रामलीला में सहयोग देने वाले उपस्थित रहेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post