अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेडीया की रिपोर्ट
रंभापुर । जगदीश बाबूलाल डीगवाना, उम्र 17 वर्ष जाती गारी रंभापुर से 18/02/2021 को शाम 5:30 बजे घर से लापता हो गया जिसकी उम्र लभगभ 17 थी जो कक्षा 10 वी में अध्ययनरत है । वह घर से अपनी माँ को यह कह के गया कि में 1 घंटे में वापस आ रहा हु, लेकिन उसके उपरांत रात घर नही आया तो सुबह सभी परिजनों के यँहा तलाश की परन्तु अभी तक उसका कोई पता नही चला है । गरीब परिवार से है, सिर्फ मजदूरी पर निर्भर है, यह घर से कुछ लकेर नही गया एव इसका मोबाइल नंबर 7024772210 था वह लेकर जाने के बाद से ही मोबाइल बन्द है परिजन काफी परेशान है इसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट रंभापुर पुलिस चौकी में दर्ज है यदि किसी को भी उक्त विषय मे जानकारी मिलते ही तत्काल इसके भाई के नंबर 9407106384 पर सूचित करें।
Post a Comment