अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
कुक्षी । विधानसभा के युवा एवं ऊर्जावान विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानून के विरोध मे आज कुक्षी नगर में सेकड़ो टेक्टर और हजारों किसानों ने ट्रैक्टर रैली के माध्यम से मोदी सरकार से काले कानून को वापस लेने संबंधित ज्ञापन अनुविभागीय कार्यालय के समक्ष मैदान पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विवेक कुमार को सौंपा ।
केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध में सम्पूर्ण राष्ट्र में किसान आंदोलन कर किसान विरोधी बिल को हटाने के लिए डटे हुए है।उक्त बिलो के विरोध में कुक्षी के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के नेतृत्व में आज 13 जनवरी 21 बुधवार को कुक्षी विधानसभा के तीनों ब्लॉक कुक्षी, डही, निसरपुर के नगर के पड़ाव रोड से सिनेमा चौराहा , विजय स्तम्भ चौराहा होकर अनुविभागीय कार्यालय पहुचा जहाँ जनसभा का आयोजन किया गया।
किसानों को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार बैठी है किसानों के हालात बद से बदतर हो चुके है किसान विरोधी बिल संसद में पेश करने के पूर्व विपक्ष को विश्वास में नही लिया गया एवं कोई सर्वदलीय बैठक कर किसी से इस कानून के बारे में चर्चा की गई। क्षेत्र के किसानों से आव्हान किया कि आप सभी को एकजुट होकर इस काले कानून का विरोध करना है। पंचायत स्तर पर सभी किसानों को किसान विरोधी इन कानून को समझाना होगा
श्रीबघेल ने कुक्षी उद्दवहन सिचाई योजना जो कमलनाथजी की सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति करीब 2144 करोड़ रु दी थी उसकी निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ ,एवं किसानों के कर्ज माफ किये जाने संबंधी भी बात भी किसानों के सम्मुख रखी।
सभा को आदिवासी भाषा मे संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह बघेल ने कहा कि देश की मोदी सरकार, औऱ प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को देश के उद्योगपतियो के हाथों लाचार कर दिया है। किसानों की बदहाली उनकी बिगड़ती आर्थिक स्थिति के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है कृषि उपज के न्यूनतम दामों में गिरावट से किसानों की माली हालत बिगड़ी है देश के उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली बनी भाजपा किसान आंदोलनों की जिम्मेदार है।
ज्ञापनों का वाचन कुक्षी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम जिराती, निसरपुर के प्रदीप पाटीदार, डही के बालू सिंह चोंगड ने किया।
टेक्टर रैली में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव पाटीदार, डही शहर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि जाकिर पठान, कनकमल सोनी,सुदामा पाटीदार,शंकर भायल, पार्षद हरीश सेन, प्रवक्ता देवेंद्र जैन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष परवेज मंसूरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश जैन निसरपुर, राजुशर्मा डही, राजेन्द्र चौहान डही ,संजय पांडे, चंदू मुकाती, सरफराज खान गब्बर, फिरोज मंसूरी, धीरज पाटीदार, डॉ निर्मल पाटीदार, खेमेन्द्र सिंह गुन्नू दरबार, मनोज पाटीदार, निकुंज परसाई, अमृत पेंटर, सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।
विधायक श्री बघेल ने कुक्षी विधानसभा के समस्त किसान भाइयों एव उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का टेक्टर रैली को सफल बनाने के लिए आभार माना।
Post a Comment