अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । आसमान में चारों तरफ पतंगों के विविध रंग के साथ युवाओं ने प्रातः काल से ही पतंगबाजी आरम्भ कर दी जो देर होते होते विविध गुब्बारों में परिवर्तित हो गई। युवाओं ने डीजे लगाकर नाचते गाते पतंगबाजी का आनन्द उठाते हुए एक दूसरे की पतंगों से पेंच लड़ाया व पतंग काटते हुए जमकर काटा हो का जमकर हुल्लड़ भी मचाया इस बार अधिकतर युवा अपने घरों की छत पर परिवार के साथ ही पतंगबाजी का लुफ्त उठाते नजर आए। मकर संक्रांति के दिनों में तिल के लड्डू, तिल पपड़ी आदि अनेक प्रकार की तिल से बनी मिठाई एक दूसरे को खिलाई वही अनेक समाजसेवी संस्थाओं सदस्यों ने दान दक्षिणा के द्वारा इस पर्व की सार्थकता के साथ पुण्यार्जन किया। एमजी रोड़ पर समाजसेवी दिनेश कलाल, नीरज कलाल परिवार ने पोहा जलेबी का काउंटर लगाकर हर आने जाने वालों को निःशुल्क पोहा जलेबी खिलाई वही निचली बस्ती में जाकर खिचड़ी का वितरण किया। इसी तरह अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय के संचालक राहुल मूथा ने भी गरीबों को खिचड़ी व बच्चों को चॉकलेट खिलाकर पर्व मनाया।
Post a Comment