Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The police found great success in finding the stolen Tavera car in just 48 hours.

अलीराजपुर । जिले में दिनांक 09.01.2021 के दरम्यानी रात के वक्त शहर अलीराजपुर के मुख्य मार्ग एम.जी. रोड से घर के बाहर खड़ी टवेरा कार क्रं. MP09BD6633 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। फरियादी चंद्रकांत पिता जगदीशचन्द्र पाठक निवासी अलीराजपुर की सूचना पर थाना कोतवाली पर अपराध धारा 379 भादवि दर्ज की गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने घटना की गंभीरता को देखते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटू सहगल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धीरज बब्बर को आवश्यक निर्देश दिये। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धीरज बब्बर के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी थाना कोतवाली दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे उ.नि. दिलीप चन्देल, प्र.आर. रामकुमार, नरेन्द्र हिरवे, आरक्षक भवानी कटारा की टीम गठित की गई। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता व तत्परता मुखबिर सूचना तंत्र द्वारा अलीराजपुर से चोरी गई टवेरा घटना स्थल से 600 किमी दूर जिला जालौर राजस्थान से मय आरोपी भरतसिंह पिता प्रेमसिंह रावणा राजपुर निवासी राजपुतो का वास गुडारमा तहसील आहोर जिला जलोर से बरामद की गई, उक्त कार्यवाही में उनि धीरेश धारवाल, योगेन्द्र मण्डलोई, स.उ.नि. धर्मेन्द्रसिंह, प्र.आर. दीपेश गोराना, दीपक मालवीया, आर. नागरसिह चौहान का भी सराहनीय योगदान रहा है और पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने उत्कृष्टकार्य हेतु टीम को विभागीय प्रक्रिया के अनुसार पुरस्कृत करने की घोषणा की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post