अग्रि भारत समाचार से भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । जिले के कुक्षी तहसील नमामि देवी नर्मदा मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मां नर्मदा के दोनों किनारों पर नर्मदा यात्रा के दौरान नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए डामरीकरण परिक्रमा पथ के निर्माण कार्य की घोषणा कर कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया था इस परिक्रमा पथ को बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट सरकार ने खर्च किया व पथ के दोनों और पौधारोपण भी सरकार द्वारा किया गया इस परिक्रमा पथ का उद्देश्य नर्मदा परिक्रमा कर रहे लोगों को साफ सुथरा रास्ता मुहैया कराने के लिए व कटीली झाड़ियों से बचाने के लिए व घुमावदार रास्तों से निजात दिलाने के लिए किया गया क्षेत्रों में लगभग कई जगह परिक्रमा पथ बनाए जा चुके हैं इसी प्रकार ग्राम चिखलदा से नर्मदा किनारे सोडल बाबा तक का मार्ग जिसकी दूरी लगभग 5 किलोमीटर है यह मार्ग आज तक नहीं बनाया गया है जो कि नर्मदा परिक्रमा पथ में स्वीकृत है ग्राम नर्मदा नगर के ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग का अति शीघ्र निर्माण किया जाए जिससे नर्मदा परिक्रमा कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना ना हो क्योंकि अभी वर्तमान में यह मार्ग नहीं बनने से परिक्रमा वासियों को काफी घूमकर सोडल बाबा जाना पड़ रहा है व इस मार्ग से सैकड़ों किसान जुड़े हुए हैं अगर यह मार्ग बन जाता है तो परिक्रमा वासियों के साथ किसानों का भी फायदा होगा व चिकलदा, नानक बयड़ी के ग्रामीणों को बड़वानी जाने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी कम तय करना पड़ेगी ग्राम नर्मदा नगर चीखल्दा व नानक बयडी के ग्रामीणों ने इस मार्ग को प्रशासन से अति शीघ्र बनाने की मांग की है।
Post a Comment