Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Thadla 11th sports youth festival inaugurated.


थादला । आजाद युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में स्थानीय दशहरा मैदान पर 11 वे खेल युवा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को किया गया . इस अवसर पर आयोजित 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को ग्राम धामनी में स्थित दौड़ प्रारंभ केंद्र से मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल खेल मेला आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कल सिंह भाबर, मुकेश मेहता कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया. मैराथन दौड़ में अंचल सहित प्रदेश के 50 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया.



इस अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित मेले का विधिवत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया तथा आगंतुक अतिथियों को कार्यक्रम के संरक्षक विधायक पूर्व विधायक कल सिंह बाबर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.कार्यक्रम में मोंटू उपाध्याय, पार्षद रोहित बैरागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ,भावेश  भानपुरिया,राकेश सोनी, सुरेश जी राठौड़ मंडल महामंत्री  सुनील पन्द्दा,जसवंत  डामोर, राजू  गरवाल , ज्ञानी भाबर, सेवा ,लालचंद देवल, अक्षय पाटीदार ,संजय  परमार , सुरेश बिलवाल मांगू डामोर,एवं सभी समिति के सक्रिय कार्यकर्ता  एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन यशवंत बामणिया एवं आभार अनिल भंसाली द्वारा व्यक्त किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post