Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

The camp will continue till 31 January, diagnosis On 7 February, 53 persons underwent complete body checkup at the first day camp.

मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वावधान में स्थानीय यूनिक पैथोलॉजी पर मंगलवार को पांच दिवसीय बॉडी चेकअप शिविर की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित मेहता एवं डॉक्टर किशोर रहे। शिविर की शुरुआत श्रीगणेश की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक, जयंत सिंघल महेश प्रजापत सुमित मुथा नीलेश भानपुरिया ने किया। इस दौरान डॉ. किशोर नायक ने कहा आज के समय अगर शुगर, थाइराइड, कोलेस्ट्रॉल, बीपी जैसी बीमारियां कब हो जाती है पता नहीं लगता। ये जब पता लगता है तब तक वह रोग बड़ा रूप ले लेता है। फिर व्यक्ति इलाज के लिए गुजरात और इंदौर जाकर इनका इलाज हजारों रुपए लगाकर करता है। यदि समय पर इन बीमारियों का पता पहले लग जाए तो शायद पैसा और समय कम लगे। इसीलिए हमने ये संपूर्ण बाॅडी चेकअप शिविर लगाया है।डॉ अमित मेहता ने कहा कुछ लोग पूरे शरीर का चेकअप कराना चाहते हैं लेकिन सुविधा नहीं होती। 


उन्होंने रोटरी क्लब अपना के माध्यम से मेघनगर के नितिन मोटवानी के माध्यम रियायती दर में जांच कराने की बात कही। रोटरी मंडल 3040 के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री ने बताया जो जांच अन्य राज्यों एवं जिलों में मरीज 5 हजार में करवाते हैं वह बिल्कुल कम शुल्क मात्र 800 रुपये में 59 प्रकार की जांच की जा रही। यह शिविर 31 जनवरी तक चलेगा 7 फरवरी को बड़ौदा के रिदम हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर संपूर्ण बॉडी चेकअप की दिल्ली से आए हुए जांच रिपोर्ट चेक करके ऐसा संभव निशुल्क इलाज भी देंगे। पिछले वर्ष भी इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सकेडो व्यक्तियों ने शिविर का लाभ लिया था। यही कारण है कि प्रथम दिन ही शिविर में 53 व्यक्तियों ने अपने पूरे शरीर के चेकअप के लिए जांच कराई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post