Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट

Tanda's son the tricolor hoisted at an altitude of 12500 feet in a temperature of minus13 degrees

टांडा । धार जिले के टांडा नगर के युवा बेटे गौतम निर्मल जैन (25) ने माइनस 13 डिग्री तापमान में हिमालय की  12500 फ़ीट केदारकंठ  चोटी पर तिरंगा फहराया है। यह कीर्तिमान रचने वाले टांडा के वह सभवतः एक मात्र युवा है। गौतम ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बिकट स्पोर्टस और ट्रैक एडवेंचर्स के द्वारा अनेक राज्यो से कुल 32 युवाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमे वे भी शामिल थे। 27 दिसंबर को उन्होंने चड़ाई प्रारंभ की थी। पहले दिन आधा रास्ता तय कर कैम्प में विश्राम किया। रात में भारी बर्फबारी हुई, जो अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे तक जारी रही। रास्ते पर बर्फ जमा होने के  कारण दूसरे दिन चड़ाई नहीं कर सके। फिर अगले दिन ट्रेक लीडर आदि द्वारा रास्ता साफ करने पर अगले दिन 32 युवाओं में से गौतम सहित सिर्फ 8 सदस्य ही सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच सके। वहाँ पहुचने पर उन लोगो का खुशी का ठिकाना नही रहा।  गौतम जैन टांडा व उसके साथी दिल्पेश रमेश जैन इंदौर, लवेश सुनील जैन इंदौर, आशी सुनील जैन, निखिल मकवानी पंजाब, गोरी शंकर तमिलनाडु, हिमांशु चेन्नई ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए तेज हवाओं व मायनस13 डिग्री तापमान के बीच तिरंगा फहराया । इनके चुनोतियो के बीच माइनस 13 डिग्री तापमान में हिमालय की केदारकंठ चोटी(12500 फ़ीट) पर चढ़ कर तिरंगा फहराने की खबर  पर गौतम के परिजनों व साथियो ने खुशियां जहीर करते हुए गौतम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post