Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

1 lakh 59 thousand 380 Ayushman Bharat Yojana cards will be organized in the district in the month of January, in which camps will be held continuously.

अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रता धारियों के कार्ड बनाए जा रहे है। इसके लिए जिलेभर में शिविरों का आयेजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्रतिदिन जिलेभर में बडी संख्या में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा रहे है। जिले में 14 दिसंबर 2020 से लगातार शिविरो के माध्यम से उक्त योजना के कार्ड बनाने के कार्य में तेजी से प्रगति आई है। जिले में अब तक एक लाख 59 हजार 380 पात्रता धारियों के कार्ड बनाए जाने का काम पूर्ण हो चुका है। शेष लक्षित पात्रता धारियों के कार्ड बनाने का कार्य भी यथावत जारी है। 31 जनवरी 2021 तक जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए जाने का कार्य शिविरों के माध्यम से व्यापक रूप से संचालित होगा। नगरीय सहित ग्रामीण इलाकों के आमजन पूरे उत्साह से उक्त शिविरों में कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहें है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड लोक सेवा केन्द्रों एवं सीएससी के माध्यम से शिविरों में बनाए जा रहे है। उक्त कार्ड बनाए जाने हेतु खाद्यान्न पर्ची धारक, संबल कार्ड धारी, एसईसीसी सूची में जिनके नाम है ऐसे परिवार के मुखिया एवं सदस्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, मोबाइल नं. लेकर शिविर स्थल पर पहुंचकर संपर्क कर उक्त कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया लक्ष्य अनुसार पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने हेतु जिले में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण नियमित मॉनिटरिंग करके प्रत्येक शिविर स्थलों पर कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था के साथ – साथ कार्ड बनाए जाने की प्रगति की मॉनिटरिंग भी कर रहे है।



Post a Comment

Previous Post Next Post