Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Shakti Club was the first football tournament winner of 2021.

मेघनगर । शक्ति क्लब मेघनगर द्वारा वर्ष 2021 का पहला टूर्नामेंट उदय क्लब झाबुआ द्वारा 27वां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जिले की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। मेघनगर शक्ति क्लब द्वारा पहला मैच माधोपुरा क्लब झाबुआ से खेला गया जिसमें 8-0 के स्कोर से जीत हासिल की, दूसरा मैच ज्योति क्लब थांदला से खेला गया, जिसमें ट्राई ब्रेकर में मेघनगर ने थांदला को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया, तीसरे दिन सेमी फाइनल मुकाबला यूथ क्लब झाबुआ से हुआ जिसमे एमटीसी यूथ क्लब झाबुआ को मेघनगर द्वारा 2-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया।उसी दिन फाइनल मुकाबला राती तलाई झाबुआ के साथ शाम को 4:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें शक्ति क्लब मेघनगर द्वारा 4-1 सेअपने प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देकर इस वर्ष 2021 के प्रथम टूर्नामेंट की चैंपियन टीम बनी। टीम की इस कामयाबी पर नगर में उत्साह है, जिसे लेकर सभी ने शक्ति क्लब मेघनगर को बधाई दी। टीम के कोच जिम्मी निर्मल, विजय गणावा, जेवियर चारेल, शेख मुख्तियार (शेखू भाई)दीपक पंचाल, कलसिंह भूरिया, जय विक्रांत चारेल आदि ने टीम को बधाई दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post